Cyber Crime Gang Arrested for Scamming Farmers in Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme पीएम किसान सम्मान योजना के नाम पर ठगी, 10 गिरफ्तार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Gang Arrested for Scamming Farmers in Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme

पीएम किसान सम्मान योजना के नाम पर ठगी, 10 गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड और 3 एटीएम कार्ड जब्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
पीएम किसान सम्मान योजना के नाम पर ठगी, 10 गिरफ्तार

देवघर, प्रतिनिधि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह को साइबर थाना पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस के अलावा 14 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड और 3 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपियों पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर आमलोगों से धोखाधड़ी का आरोप है। आरोपियों ने राज्य के सभी जिले के लोगों को ठगने का काम किया है। ठगी कर सभी ने संपत्ति लाखों-करोड़ों पार कर ली है।

कहां-कहां की गई छापेमारी : साइबर थाना पुलिस ने सारवां थानांतर्गत दो अलग-अलग जंगल और झाड़ी में छापेमारी की। सूंड़ियाडीह गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल-झाड़ी व घोरपरास जंगल में छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों से तलाशी लेने पर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजिटल डिवाइस मिले। इन डिवाइसों में कुछ पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से संबंधित फर्जी लिंक भेजने के साक्ष्य मिले, जो आरोपियों द्वारा किसानों को धोखा देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। जानकारी मिली की सभी आरोपी लंबे समय से आमलोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। आरोपियों के पास से मिले मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान कई ऐसे मोबाइल नंबर भी मिला है। जिनपर पूर्व में साइबर थाना में शिकायतें दर्ज की जा चुकी थी। इन नंबरों का इस्तेमाल ठगी के मामलों में की जा रही थी। इससे यह भी पता चला कि आरोपियों ने अन्य कंपनियों के अधिकारी बनकर भी ठगी की थी।

किसे किया गया गिरफ्तार : छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों में सारवां थाना के कुंडा गांव निवासी 29 वर्षीय पलटन कुमार दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा गांव निवासी 29 वर्षीय सुनील कुमार दास, करौं थाना के डुमरथर गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार दास, पालोजोरी थाना के पत्थरघटिया गांव निवासी 24 वर्षीय आमिर अंसारी, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेहिया निवासी 26 वर्षीय नवीन कुमार, सारठ थाना के घाटघर निवासी 22 वर्षीय अमन कुमार तुरी, रानीबंधा गांव निवासी 22 वर्षीय शुभम सौरभ, पथरड्डा ओपी के मंझलाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय इजहार अंसारी, 22 वर्षीय अख्तर अंसारी व पथरड्डा ओपी के लखनाढ़ीबा गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार मंडल शामिल है।

ठगी करने का तरीका : आरोपियों ने ठगी की गतिविधियों को लेकर सुनियोजित तरीका अपनाया था। ये लोग आमलोगों को फोन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाने का झांसा देते थे। इसके लिए फर्जी लिंक भेजते थे, जिसमें लोगों से उनका व्यक्तिगत डेटा जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि भरवाने का प्रयास करते थे। जैसे ही लोगों ने उसके भेजे लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरते थे, उनकी सारी जानकारी ठगों के पास चली जाती थी। उसके बाद ठग नागरिकों के बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे। इसके अलावा आरोपियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक और एयरटेल थैंक्स ऐप का भी इस्तेमाल किया। लोगों से संपर्क कर बताते थे कि क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है या सर्विस टैक्स में ज्यादा शुल्क लग गया है। उसके बाद एयरटेल ऐप्प के माध्यम से ठगी करते थे। इस तरह से भी कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोने को मजबूर किया।

पूछताछ में आरोपियों ने साइबर क्राइम की बात स्वीकारी : गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और कार्रवाई से जुड़े सुराग जुटाए। आरोपियों के पास से मिले एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल फोन से पता चला कि साइबर क्राइम के माध्यम से आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नेटवर्क में कितने और लोग शामिल है।

पुलिस ने की आमजनों से अपील : साइबर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी सरकारी योजना या बैंकिंग सुविधा के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए सीधे संबंधित विभाग से संपर्क करें। किसी भी अंजान कॉल या संदेश पर विश्वास करना और व्यक्तिगत जानकारी साझा करना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा, यदि कोई नागरिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।