Cyber Crime Crackdown Youth Arrested in Simrajore Village मोहनपुर : सिमरजोर बहियार में छापेमारी, एक गिरफ्तार, तीन फरार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Crackdown Youth Arrested in Simrajore Village

मोहनपुर : सिमरजोर बहियार में छापेमारी, एक गिरफ्तार, तीन फरार

देवघर के मोहनपुर थाना के सिमरजोर गांव में पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी की। एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य भाग गए। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए जो साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
मोहनपुर : सिमरजोर बहियार में छापेमारी, एक गिरफ्तार, तीन फरार

देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के सिमरजोर गांव में पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को साइबर क्राइम करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तीन युवक मौके से फरार हो गए। छापेमारी एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर की गयी। पुलिस ने सिमरजोर गांव के बगल जंगल-झाड़ी में छापेमारी कर साइबर क्राइम करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन अन्य साथी छापेमारी के दौरान भाग निकलने में सफल हो गए। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया है। जांच पर मोबाइल और सिमकार्ड का उपयोग साइबर अपराध के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने जब उपकरणों की जांच की, तो साइबर क्राइम से जुड़े ठोस साक्ष्य मिले, उसके बाद आरोपी को साइबर थाना भेज दिया गया। आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है। वहीं उसके फरार साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठन किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी और उसके साथी लंबे समय से साइबर क्राइम के विभिन्न अपराधों को अंजाम दे रहे थे। उनमें फर्जी कॉल, डेटा चोरी और धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल थे।

पांच साइबर संदिग्धों से पूछताछ जारी : साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संदिग्धों के खिलाफ साइबर क्राइम की आशंका जताई जा रही है। हिरासत में लिए संदिग्धों में मोहनपुर, मधुपुर और पथरड्डा के विभिन्न गांवों का रहने वाला है। पुलिस ने संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं। उपकरणों की जांच-पड़ताल के लिए टेक्निकल टीम को लगाया गया है। जांच के दौरान स्पष्ट किया जाएगा कि उपकरणों का इस्तेमाल साइबर अपराधों में किया जा रहा था या नहीं। साइबर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह साइबर क्राइम नेटवर्क में शामिल हैं या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।