पेड़ा दुकान की आड़ में चल रहा था साइबर क्राइम का अड्डा
देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थाना के घोरमारा बाजार के एक पेड़ा दुकान में साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर कई युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुता

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के घोरमारा बाजार के एक पेड़ा दुकान में साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर कई युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए सभी लोग साइबर क्राइम की गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस ने सभी को रंगेहाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने कई मोबाइल, दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। उनमें साइबर अपराध से जुड़े कई लिंक और डेटा मिलने की बात कही जा रही है। इन मोबाइल फोन में ऐसे प्रतिबिंब लिंक पाए गए हैं, जिनके माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को फर्जी कॉल, ओटीपी हैकिंग, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था।
चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस अवैध गतिविधि में क्षेत्र के कुछ महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं। सभी दुकान में सामान्य कर्मचारियों की तरह बैठी रहती है। लेकिन पर्दे के पीछे ठगी का नेटवर्क संभालती है। सूत्रों का कहना है कि यह युवक किराए पर दुकान लेकर कुछ समय से धंधे को चोरी-छिपे चला रहे थे। दुकान बाहर से देखने में पेड़ा दुकान है, लेकिन अंदर एक संगठित साइबर अपराधी गिरोह काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी युवक घोरमारा बाजार के आसपास के निवासी हैं। उनमें कुछ शिक्षित बेरोजगार भी हैं, जिन्होंने जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपराध की राह पकड़ ली। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई राज के बारे में पुलिस को जानकारी मिली हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े साइबर माफियाओं के नाम भी उजागर किए हैं, जो पूरे नेटवर्क के पीछे मुख्य संचालक के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, पूरे मामले में पुलिस ने आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच गोपनीय रखी गयी है। सूत्रों का कहना है कि जल्द गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




