ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरमारपीट को लेकर काउंटर केस

मारपीट को लेकर काउंटर केस

जसीडीह थाना क्षेत्र के खिरौंधा निवासी सूरज मिर्धा पिता बुटन मिर्धा व कृष्ण कुमार महथा पिता अधनु महथा ने मारपीट को लेकर थाना में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पहली प्राथमिकी सूरज मिर्धा के बयान पर...

मारपीट को लेकर काउंटर केस
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 03 Jan 2019 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह थाना क्षेत्र के खिरौंधा निवासी सूरज मिर्धा पिता बुटन मिर्धा व कृष्ण कुमार महथा पिता अधनु महथा ने मारपीट को लेकर थाना में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पहली प्राथमिकी सूरज मिर्धा के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें कृष्णा महथा, बबलू राउत, मिथुन महथा, राजकुमार महथा व अन्य को आरोपी बनाया गया है। जबकि दूसरी प्राथमिकी कृष्ण कुमार महथा के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें चन्दन मिर्धा, सूरज मिर्धा, कुन्दन मिर्धा, कमल मिर्धा, बुटन मिर्धा, रामू मिर्धा व अन्य को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर मंगलवार शाम 5 बजे जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामले को लेकर जसीडीह थाना में काउंटर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें