ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरनिगम ने विज्ञापन हटाने को कंपनी को भेजा नोटिस

निगम ने विज्ञापन हटाने को कंपनी को भेजा नोटिस

देवघर नगर निगम द्वारा रूपा एंड कंपनी लिमिटेड को बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन को अविलंब हटाने हेतु नोटिस भेजा गया है। इस बात की जानकारी देते हुए नगर...

निगम ने विज्ञापन हटाने को कंपनी को भेजा नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 24 Oct 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर । देवघर नगर निगम द्वारा रूपा एंड कंपनी लिमिटेड को बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन को अविलंब हटाने हेतु नोटिस भेजा गया है। इस बात की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विज्ञापन हेतु होर्डिंग के माध्यम से रूपा कंपनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर बिना निगम की अनुमति से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कंपनी द्वारा प्रचार का कार्य झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 के निहित धाराओं का उल्लंघन है।

कंपनी द्वारा धार्मिक स्थल बाबा मंदिर के चारों ओर अवैध रूप से बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन द्वारा विज्ञापन का कार्य किया जा रहा है। विश्वप्रसिद्ध वैद्यनाथधाम द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक है। कंपनी द्वारा मंदिर परिसर व मंदिर के आसपास विज्ञापन में प्रदर्शित गंजी, जांघिया व बनियान का चित्र श्रद्धालुओं के धार्मिक आस्था के अनुरूप प्रतीत नहीं होता है। इसको लेकर नोटिस से कंपनी को आगाह किया गया है कि कंपनी द्वारा लगाए गए बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन को अविलंब हटाना सुनिश्चित करें। साथ ही कंपनी यह स्पष्ट करे कि किनकी अनुमति से विज्ञापन, प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, अन्यथा कंपनी के विरुद्ध झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 में निहित धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें