Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरCongress 39 s state-wide every home Khatakhat program launched

कांग्रेस का राज्यव्यापी हर घर खटाखट कार्यक्रम लांचिंग

देवघर,प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का राज्यव्यापी हर घर खटाखट कार्यक्रम का लांचिंग देवघर जिला युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 Aug 2024 08:00 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि।
जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का राज्यव्यापी हर घर खटाखट कार्यक्रम का लांचिंग देवघर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह उर्फ कुमार राज के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत झारखंड की गठबंधन सरकार द्वारा आमजनों के लिए लाए गए महत्वाकांक्षी योजनाऐं जो कांग्रेस के मेनिफेस्टो में था। उसे खटाखट लागू किया जा रहा है। ऐसे सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए युवा कांग्रेस घर-घर तक पहूंचेगी। लाभ से कोई भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहे। इसके लिए युवा कांग्रेस का एक-एक सिपाही क्षेत्रों में जुट जाएंगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की राज्य सरकार ने उन सारे वायदे को पुरा किया जो हमने चुनाव पूर्व वायदे किए थे। 21 वर्ष से 50 वर्ष की हर महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए सहयोग राशि देने के लिए महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लागू किया गया। जिसके तहत 15 अगस्त को 46 लाख महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए खटाखट भेज दी जाएगी। इसके लिए सभी पंचायतों तथा वार्डों में आवेदन ली जा रही है। किसानों का दो लाख तक कृषि ऋण माफी,ससमय खाद बीज उपलब्ध कराना, सुखाड़ राहत राशि, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिलाओं, एससी,एसटी पुरुष तथा साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी वृद्ध तथा विधवा, परित्यक्त महिलाओं,दिव्यांजनों को प्रति माह एक हजार रुपए पेंशन, दस रुपए में धोती साड़ी के‌ लिए सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, ग्रीन कार्ड,राशन कार्डधारियों को प्रति माह दाल का वितरण, किशोरी के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना तहत सलाना 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता, साईकिल, छात्रवृत्ति, छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए पन्द्रह लाख तक का गुरुजी क्रेडिट कार्ड देना, दो सौ युनिट बिजली बिल फ्री तथा चार सौ युनिट तक आधा सब्सिडी, बकाया बिजली बिल में सूद माफी, हर‌ गरीब को तीन कमरे का घर के लिए अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 9500 रुपए करना, सभी सरकारी कर्मचारियों का पुरानी पेंशन योजना लागू, पारा शिक्षकों को 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी के साथ मानदेय बढ़ोतरी तथा सहायक अध्यापक का दर्जा, बीआरपी सीआरपी का मानदेय बढ़ोतरी, झारखंड पुलिस को अतिरिक्त वेतन तथा छुट्टी में बढ़ोतरी, अग्निवीर शहीद के परिवार को सरकारी नौकरी, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों का विकास,सड़क पुल पुलिया का निर्माण के साथ सभी पुराने सड़क का मरम्मति, मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय का निर्माण आदि दर्जनों योजनाऐं को धरातल पर लागू किया है। हमारे नेता राहुल गांधी की जनता को दी गई हर वो बात पुरी की जा रही जो उन्होंने चुनाव पूर्व आमजनों के बीच घोषणा की थी। केन्द्र में भले ही सरकार नहीं बन‌ पाई हो परन्तु कांग्रेस शासित में प्राथमिकता से सारी योजनाएं लागू कर दी जा रही है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश एवं युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल ने कहा कि हमारे सभी साथी पंचायत स्तर के संगठन के ‌सहयोग से घर-घर तक जाएंगे और सरकार की उपलब्धि को गिनाने का काम करेंगें। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस महासचिव दिनेश कुमार मंडल, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आफताब आलम, राहुल सिंह, जिला पदाधिकारी गोपाल गोतम, बिनोद मणि,विशाल वत्स, गौरव चंद,चंदन, प्रद्युम्न रवानी, शिवा झा, सूरज सिंह, संजीव कुमार,राजन कुमार,वसीम अंसारी,मो अख्तर,मुकेश कुमार, प्रितम भारद्वाज, मिथिलेश कुमार,उदय कुमार, संतोष दास रजाउल मुस्तफा, सूरज तुरी, विक्रम दास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें