दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को कोलकर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
चितरा की कोलियरी में कोल कर्मियों ने यूनियन नेता श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की शोक सभा का आयोजन किया। सभी ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके जनहित में किए...

चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के समीप प्रथम पाली में पहुंचे कोल कर्मियों द्वारा यूनियन नेता श्याम सुंदर तिवारी की अगुवाई में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन नेता सहित कोल कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मजदूर नेता श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार मंडल, प्रसादी दास आदि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ.मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जनहित में काफी अच्छा काम किया था। कहा कि काफी मृदुभाषी तथा सरल स्वभाव का उनका व्यक्तित्व था। कहा कि उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के लिए लोग उन्हें सदियों तक याद करते रहेंगे। मौके पर शिव शंकर चौधरी, दिलीप सिंह, जनार्दन मंडल, दिलीप झा, साधु महतो, संजय राय, राजेश महतो, सूकेन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।