Coal Workers Hold Tribute for Former Prime Minister Dr Manmohan Singh in Chitras SP Mines दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को कोलकर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCoal Workers Hold Tribute for Former Prime Minister Dr Manmohan Singh in Chitras SP Mines

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को कोलकर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

चितरा की कोलियरी में कोल कर्मियों ने यूनियन नेता श्याम सुंदर तिवारी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की शोक सभा का आयोजन किया। सभी ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके जनहित में किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 30 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को कोलकर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के समीप प्रथम पाली में पहुंचे कोल कर्मियों द्वारा यूनियन नेता श्याम सुंदर तिवारी की अगुवाई में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन नेता सहित कोल कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मजदूर नेता श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार मंडल, प्रसादी दास आदि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ.मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जनहित में काफी अच्छा काम किया था। कहा कि काफी मृदुभाषी तथा सरल स्वभाव का उनका व्यक्तित्व था। कहा कि उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के लिए लोग उन्हें सदियों तक याद करते रहेंगे। मौके पर शिव शंकर चौधरी, दिलीप सिंह, जनार्दन मंडल, दिलीप झा, साधु महतो, संजय राय, राजेश महतो, सूकेन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।