ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरगिरजा कांटा में गड़बड़ी कोयला व्यापारी परेशान

गिरजा कांटा में गड़बड़ी कोयला व्यापारी परेशान

चितरा कोलियरी स्थित गिरजा कांटा में लगातार वजन में उतार-चढ़ाव के कारण खराबी होने से कोयला व्यापारी परेशान हैं। कोलियरी क्षेत्र अवस्थित गिरजा कांटा में महीनों से तकनीकी खराबी चल रही...

गिरजा कांटा में गड़बड़ी कोयला व्यापारी परेशान
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 21 Mar 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

चितरा कोलियरी स्थित गिरजा कांटा में लगातार वजन में उतार-चढ़ाव के कारण खराबी होने से कोयला व्यापारी परेशान हैं। कोलियरी क्षेत्र अवस्थित गिरजा कांटा में महीनों से तकनीकी खराबी चल रही है।

इसको लेकर कई बार इंजीनियर द्वारा सुधार कराया गया लेकिन कुछ दिनों उपरांत फिर पुरानी कहानी सामने आ खड़ी हो रही है। इसको लेकर कोयले से भरे हुए ट्रकों का कतार देखने को मिल रहे हैं। इस संबंध में कार्यरत कांटा कर्मी उदेश्वर मांझी व नवल सिंह ने बताया कि लगभग 3 से 4 सौ टन कोयले का वजन करने के बाद सीपीओ स्वत: काम करना बंद कर देता है। जिस कारण कांटा का कार्य कुछ देर के लिए बंद कर देना पड़ता है। कोलियरी प्रबंधन इस बात को लेकर इंजीनियर को मरम्मत के लिए भेजे देते हैं लेकिन कुछ देर बाद दोबारा वही मामला आ खड़ा होता है। जिस कारण कोयला भरे लगभग 35 ट्रक कांटा के सामने खड़े रहने के कारण यातायात में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं महाप्रबंधक : मामले में कोलियरी महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए मशीन मरम्मत हेतु इंजीनियर को भेजा जा रहा है। कांटा में खराबी के कारण निश्चित समय शाम 7 बजे से बढ़ाकर 9 बजे कर देने के साथ कांटा में वजन कार्य दोबारा दो घंटे के बाद चालू किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें