मधुपुर में क्रिसमस की तैयारियां तेज, गिरजाघरों में सजावट
मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिसमस को लेकर दुकानें भी सज गई हैं। गिरजाघर और चर्चों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का का

मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिसमस को लेकर दुकानें भी सज गई हैं। गिरजाघर और चर्चों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम तेज हो गया है। गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। इधर क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोग बड़ा दिन के अवसर पर अपने घर वापस लौट रहे हैं। मधुपुर में संत जोसेफ, संत कोलंबस चर्च, सीएनआइ चर्च, पीएच मिशन चर्च, पीएच चर्च मिशन, कार्मेल चैपल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गिरजाघर में क्रिसमस की तैयारी हो रही है।
आकर्षक सामग्रियों से सजीं दुकानें : क्रिसमस पर मधुपुर में गांधी चौक, हाजी गली, हटिया रोड में क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज ड्रेस, मुखौटा व सजावट के सामान से दुकानें सज गई हैं। दुकानदारों ने बताया कि क्रिसमस डे पर अच्छी दुकानदारी होने की उम्मीद है। सांता क्लॉज का ड्रेस 100 से 300 रुपए, मुखौटा 10 से 100 रुपए, क्रिसमस कार्ड 10 से 200 रुपए, घंटी 5 से 50 रुपए, खिलौने 10 से 30 रुपए, क्रिसमस पोस्टर 20 से 60 रुपए, स्टार 20 से 50 रुपए में उपलब्ध है। हर साइज में हरे रंग का आकर्षक ट्री बाजार में मौजूद है। क्रिसमस ट्री सजाने वाली अन्य सामग्रियां दुकानों में सजी हैं। केक बनाने की सामग्री की बिक्री भी बढ़ गई है। क्रिसमस का केक स्थानीय कई बेकरी में तैयार किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।