चितरा : बंद खून खदान किया जाएगा शुरू
चितरा कोलियरी अवस्थित खून खदान में कोलियरी द्वारा कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी कराने के लिए मैनेजमेंट द्वारा ओबी हटााने का काम तेज कर दिया गया...

चितरा कोलियरी अवस्थित खून खदान में कोलियरी द्वारा कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी कराने के लिए मैनेजमेंट द्वारा ओबी हटााने का काम तेज कर दिया गया है। कुछ ही दिनों के अंदर महीनों से बंद खून खदान में कोयला उत्पादन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ऑक्सन के रूप में कार्यरत रुंगटा कंपनी द्वारा दिन-रात कोलियरी के ऊपरी परत पर जमे ओबी हटााने का कार्य चल रहा है। 2018-19 में ईसीएल द्वारा चितरा कोलियरी को कोयला उत्पादन हेतु 25 लाख टन का लक्ष्य दिया गया है। उसे पूरा करने के लिए कोलियरी खनन अभिकर्ता बमबम सिंह अपने लक्ष्य की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा कराने के लिए कर्मियों के साथ तालमेल कर काम कराना होता है। उसी रणनीति के कारण चितरा कोलियरी में वर्ष 2016-17 की अपेक्षा वर्ष 2017-18 में 3 लाख 60 हजार टन अधिक कोयला उत्पादन संभव हो सका। कहा कि कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है।