ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसाइबर अपराध व नशे से दूर रहें बच्चे: प्रताप

साइबर अपराध व नशे से दूर रहें बच्चे: प्रताप

देवघर। देवघर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते साइबर अपराध और नशे के प्रचलन से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए यह आवश्यक है कि बच्चे साइबर अपराध और...

साइबर अपराध व नशे से दूर रहें बच्चे: प्रताप
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 22 Oct 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

देवघर। देवघर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते साइबर अपराध और नशे के प्रचलन से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए यह आवश्यक है कि बच्चे साइबर अपराध और नशापान से दूर रहें। उक्त बातें आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव-सह-न्यायिक पदाधिकारी प्रताप चंद्रा ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों की प्राप्ति के लिए सचेत रहने के साथ-साथ अपने कर्तव्य पालन के लिए भी सचेत रहना चाहिए एवं कानून का सम्मान करना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय आरएल सराफ उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता-सह-रिटेनर राज कुमार शर्मा ने विभिन्न कानूनों के बारे में बच्चों को सारगर्भित जानकारियां दीं। उन्होंने बच्चों से अनुशासन और कानून पालन की अपील करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित किया। शिविर को अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए प्राधिकार के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकगण समेत बड़ी संख्या बच्चों सहित डालसा के कर्मी निशिकांत सिंह, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पी एल वी सेतु सुमन, सुरेश कुमार, अमित कुमार झा, प्रणय कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें