ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरछत्तीसगढ़ पुलिस ने की थी सारठ में छापामारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने की थी सारठ में छापामारी

सारठ थानांतर्गत आराजोरी पंचायत के महराजगंज गांव में हुई पुलिस छापामारी में आरोपी श्रीदेव दास को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीदेव दास पिता प्रह्लाद महरा को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ दुर्ग क्राईम ब्रांच की...

छत्तीसगढ़ पुलिस ने की थी सारठ में छापामारी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 30 Aug 2017 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सारठ थानांतर्गत आराजोरी पंचायत के महराजगंज गांव में हुई पुलिस छापामारी में आरोपी श्रीदेव दास को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीदेव दास पिता प्रह्लाद महरा को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ दुर्ग क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम सोमवार रात को सारठ पहुंची हुई थी। आरोपी देवघर कॉलेज का बीए पार्ट 2 का छात्र है, जो पढ़ाई के साथ लोगों के आखों में धूल झोंक, धोखा देकर उनके बैंक खाते से पैसा उड़ाने का काम करता है। श्रीदेव दास ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में कहा है कि वे काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त है। उन्होंने अन्य कुछ मित्रों के नामों का खुलासा किया है । पुलिस उनलोगों की भी गिरफ्तारी जल्द करने का दावा कर रही है। उनके घर से पुलिस को दो मोबाईल, दो एटीएम कार्ड एक बंधन बैंक का जिसकी तलाश छत्तीसगढ़ पुलिस को विशेष रुप से थी। इसके अलावे एसबीआई का एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ दुर्ग क्राईम ब्रांच के एस आई मनी प्रसाद रजवाड़े ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वहां के थाना में 282/17 व 388/17 व सीसी/80/17 दर्ज है। एक व्यक्ति के बैंक खाता से 20 हजार रुपए का ऑन-लाईन खरीदारी अवैध रुप से की गई है। छापामारी में सारठ थाना के एएसआई अकिल अहमद, एसआई अब्दुल कलाम सहित अन्य शस्त्र बल के जवान शामिल थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस निरीक्षक सारठ अंचल, विनोद कुमार, सीओ धनंजय पाठक, थाना प्रभारी नुनूदेव राय, एसआई ललन कुमार, रविंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें