लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से संपन्न
करौं। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम भक्ति में वातावरण में संपन्न हुआ। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पूजा में रविवार को लोगों ने डूबते हुए भगवान...

करौं। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम भक्ति में वातावरण में संपन्न हुआ। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पूजा में रविवार को लोगों ने डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। सोमवार को उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया। छठ पूजा को लेकर बाजार के राजा बांध तालाब को आकर्षक ढंग से सजाया गया था व रंग-बिरंगी रोशनी लगायी गयी थी। छठ पूजा प्रखंड क्षेत्र के केंद्र बेरिया गांव, रानीडीह, गोविंदपुर, तारापुर, डिंडाकोली, दुबरा, नावाडीह, बसकुपी आदि गांव में धूमधाम से मनाया गया। छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के केंद्रबेरिया गांव में बोकारो से आए प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत कुमार दुबे द्वारा रविवार रात्रि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया और भजन के अवसर पर लोगों को स्थिर करने पर विवश कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने भगवान भोलेनाथ, छठ मैया, काली मैया आदि के अनेकों भजन एक के बाद एक गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर माधव सिंह, प्रो. जगरनाथ सिंह, राहुल कुमार सिंह, महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, मलाई कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग भजन संध्या के अवसर पर मौजूद थे।
