Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsChanges in Train Schedule Due to Yard Remodeling at Kotshila Station

आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का विनियमन

जसीडीह प्रतिनिधि ने बताया कि कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण 4-5 दिसंबर की जगह 6-7 दिसंबर को कार्य होगा। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और दो ट्रेनें रद्द की गई हैं। रद्द ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 4 Dec 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

जसीडीह प्रतिनिधि आद्रा मंडल के कोटशिला पुरुलिया सेक्शन में कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग संशोधित नॉन इंटरलॉकिंग तिथियां में बदलाव किया गया है। जिस कारण यह कार्य 6 और 7 दिसंबर को को किया जाएगा। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य पहले 4 और 5 दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अन्य रेलवे परिचालन कार्यों के कारण निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है। इस अवधि के दौरान विभिन्न ट्रेनों मे मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जबकि दो ट्रेनें रद्द की गयी है। ट्रेन संख्या- 13504/13503 हावड़ा-बर्धमान-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या- 03597/03598 रांची-आसनसोल-रांची मेमू 6 से 7 दिसंबर को रद्द की गई है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जिसमें ट्रेन संख्या- 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस को 3 और 7 दिसंबर को मुरी, कोटशिला, बोकारो, स्टील सिटी चंद्रपुरा के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा के मार्ग से चलाया जाएगा। 6 व 7 दिसंबर को ट्रेन संख्या- 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या- 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस को चंद्रपुरा बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, मुरी के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी के मार्ग से चलायी जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या- 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 7 दिसंबर को मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा के मार्ग से चलायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें