Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरBurglary in Deoghar Rs 2 5 lakh cash and gold stolen from Castair Town resident s house

कास्टेयर टाउन : नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी

देवघर के कास्टेयर टाउन में रहने वाले विश्वंभर नाथ के घर से नकद 2.5 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुई। पुलिस जांच कर अज्ञात चोर की तलाश में।

कास्टेयर टाउन : नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 8 Aug 2024 10:50 AM
हमें फॉलो करें

देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के कास्टेयर टाऊन निवासी विश्वंभर नाथ, पिता- स्व. संजीव कुमार के घर से नकद डेढ़ लाख रुपए सहित साढ़े आठ भर सोना व 800 ग्राम चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली गयी। घटना की जानकारी बुधवार सुबह करीब पांच बजे महिला सदस्य को तब हुई जब घर का ग्रील खुला देखी। दूसरे कमरे का दरवाजे को खोलना चाहा तो नहीं खुल रहा था। काफी कोशिश के बाद जब दरवाजा खुला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। परिजनों सहित आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। टोल फ्री 100 नंबर पर शिकायत दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच-पड़ताल की। गृहस्वामी विश्वंभर नाथ ने अज्ञात के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। जिक्र है कि जिस कमरे में चोरी हुई है उसमें कोई सदस्य नहीं था। सभी दूसरे कमरे में सोये थे। घर में मां प्रमिला देवी सहित पत्नी, दादी व बच्चे थे। सभी आगे के कमरे में सो रहे थे। मकान के बगल वाली गली के पीछे तरफ के कमरे की खिड़की की ग्रील टेढ़ी कर कमरे में प्रवेश कर आलमीरा मास्टर चाबी से खोलकर, बक्सा व ड्रॉवर खोलकर नकद व आभूषण लेकर फरार हो गया। आलमीरा में रखे नकद 1.5 लाख सहित सोने व चांदी के आभूषणों को लेकर कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर छोड़ दिया। जाते-जाते आलमीरा में रखे एक बाक्स में कुछ खुदरा सिक्का था। उसे बाहर फेंक दिया। मध्य रात्रि बगल गली में झाड़ी से होकर चोर कमरे की खिड़की तोड़ने का प्रयास किया। मगर सफल न होने पर ग्रील को टेढ़ी कर अंदर घुस गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें