Brick Businessman Abducted and Assaulted in Deoghar 35 000 Rupees Stolen ईंट व्यापारी को जबरन गाड़ी में बैठा ले गए जंगल, मारपीट, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBrick Businessman Abducted and Assaulted in Deoghar 35 000 Rupees Stolen

ईंट व्यापारी को जबरन गाड़ी में बैठा ले गए जंगल, मारपीट

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक ईंट व्यवसायी संजय यादव का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर जंगल में बुरी तरह मारपीट किया गया। 35 हजार रुपए नकद लूट लिए गए। घायल संजय को सदर अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 7 Sep 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
ईंट व्यापारी को जबरन गाड़ी में बैठा ले गए जंगल, मारपीट

देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक ईंट व्यवसायी संजय यादव को अज्ञात अपराधी जबरन अगवा कर जंगल में ले जाकर बुरी तरह मारपीट कर 35 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। घायल अवस्था में संजय को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में व्यवसायी के परिजन भी पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी ली। संजय सारवां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का निवासी है और ईंट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। अस्पताल में भर्ती संजय यादव ने बताया कि शाम तीरनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति से बकाया पैसे की वसूली के लिए जा रहा था।

उसी दौरान रास्ते में चार चक्का वाहन पर सवार करीब छह अज्ञात अपराधियों ने उसे रोका। लोगों ने जबरन उसे बाइक से उतारकर गाड़ी में बैठा लिया और जंगल की ओर ले गए। जंगल ले जाकर अपराधियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान उसके पास रखे 35 हजार नकद छीन लिए गए। मारपीट से गंभीर रूप से घायल वह बेहोश हो गया, उसके बाद अपराधी उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में पड़े संजय यादव को जब स्थानीय लोगों ने देखा, तो उन्होंने तुरंत मोहनपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उठाया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।