आपसी विवाद को लेकर बमबाजी, हताहत नहीं
- रिखिया थाना के कुशुमडीह निवासी पप्पू यादव ने करायी शिकायत - रिखिया थाना के कुशुमडीह निवासी पप्पू यादव ने करायी...

देवघर प्रतिनिधि
रिखिया थाना के कुशुमडीह निवासी पप्पू यादव ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के प्रयास के तहत दो बम फेंकने की शिकायत दर्ज करायी है। थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे हैं। दिये गये आवेदन में जिक्र है कि 20 जनवरी शाम 7 बजे आंगन में दोनों भाई बैठकर बात कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ही रमेश यादव उम्र 28 वर्ष, मनोज यादव उम्र 30 वर्ष दोनों के पिता तिलक यादव, तिलक यादव उम्र 55 वर्ष, पिता- स्व. मुनेश्वर यादव, पूड़ी यादव 45 वर्ष, पिता- नुनेश्वर यादव ने मिलकर घर के आंगन में जानलेवा हमला बम मारकर किया। भागने के क्रम में दूसरा बम द्वार पर फेंक दिया। इस दौरान मोहल्ला सभी लोगों के जुटने पर आरोपी भाग गये। यह भी बताया है कि राजेश यादव, मनोज यादव से 20 जनवरी सुबह चापाकल पर पानी लेने के विवाद को लेकर बातचीत हुई थी। सभी लोगों ने मारपीट करने की भी धमकी दी थी। बताया कि घर के बाहर चापाकल में उपरोक्त व्यक्ति द्वारा मोटर लगाकर पानी ले जाया करता है। इससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है। घटना की जानकारी थाना प्रभारी को होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर फेंका गया। ब्लास्ट बम के स्प्लिंटर जब्त कर लिया है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी थी।
