खेल के साथ सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी निभा रहा खेल संघ : डॉ. सुनील खवाड़े
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देवघर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में खिलाड़ियों और शहरवासियों ने मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि दी। 38 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसमें 15 युवाओं ने...

देवघर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम देवघर में देवघर जिला ओलंपिक संघ व जिला खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों और शहर वासियों द्वारा मेजर ध्यान चंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रक्तदान शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस रक्तदान शिविर में खास बात यह थी कि करीब 15 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाओं को देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े, देवघर जिला खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा,जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसए के सचिव आशीष झा ,उपाध्यक्ष संजय मालवीय,आजाद पाठक ,कृष्ण कुमार ,नवीन शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और देवघर जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा द्वारा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा एवं जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि खेल के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी खेल संघ अपना भागीदारी निभा रहा है। कहा कि रक्तदान अपने आप में ही महान काम है। सभी स्वस्थ्य लोगों को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को इस माध्यम से संदेश दिया की हर खिलाड़ी कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में देकर अपने को फिट करें। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने भी रक्तदान किया। इसके साथ ही पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा कठिन परिस्थिति में स्विमिंग का अभ्यास कर डीएवी में पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्विमिंग कोच प्रवीर राय, अंकेश, अनुज, निरंजन, शिबू सिंह, कृष्ण कुमार बरनवाल, आलोक कुमार सहित ताइक्वांडो के कई खिलाड़ी एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




