शिवगंगा घाट से बाइक चोरी की प्राथमिकी
दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में शिवगंगा घाट के पास बाइक चोरी, पीड़ित राजेश शर्मा ने दर्ज की शिकायत।
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 08 Aug 2024 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें
देवघर, प्रतिनिधि। शिवगंगा घाट के पास खड़ी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया गांव निवासी पीड़ित राजेश शर्मा ने बताया कि भाई के साथ बाइक से पूजा करने बाबा वैद्यनाथ मंदिर आया था। शिवगंगा घाट किनारे एक गुमटी के पास बाइक खड़ी कर शिवगंगा स्नान करने गया था। थोड़ी देर बाद गाड़ी के पास गया तो गाड़ी वहां नहीं थी। खोजबीन करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।