Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh Newsbike stolen near jasidih railway station

जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी

जसीडीहह।प्रतिनिधि जसीडीह रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से एक बाइक की चोरी कर ली गई है। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जाती है। चोरी की इस घटना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 12 March 2023 05:31 PM
share Share
Follow Us on
जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी

जसीडीहह,प्रतिनिधि । जसीडीह रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से एक बाइक की चोरी कर ली गई है। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जाती है। चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। बताया गया है कि थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी मोहम्मद हमीद शिवा शनिवार की शाम अपने ग्लैमर बाइक से जसीडीह स्टेशन पर अपने परिजनों को चढ़ाने के लिए एटीएम ‌समीप से बाइक को लगाकर स्टेशन पर गया था। वापस लौटने के क्रम में उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। वहां पर काफी आसपास खोजबीन की गई, मगर किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हुई। मोटरसाइकिल चोरी कि घटना को लेकर पीड़ित ने जीआरपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।‌ जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम को पुनासी के तेतरिया गांव निवासी मो हमीद अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 11 डब्लू 3880 से अपने स्वजन को जसीडीह स्टेशन छोड़ने के लिए आया था। उसने अपनी गाड़ी को एटीएम के समीप खड़ा कर प्लेटफॉर्म की ओर चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटने पर गाड़ी को गायब‌ पाकर आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन किया। लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर घटना की लिखित शिकायत थाना को दी गई है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें