ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बाइक की टक्कर, चालक की मौत

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बाइक की टक्कर, चालक की मौत

- देवघर-गोड्डा सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया मोड़ की घटना - मोहनपुर...

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बाइक की टक्कर, चालक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 01 Nov 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर प्रतिनिधि

देवघर-गोड्डा सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटिया मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृत बाइक चालक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव निवासी सोनालाल टुडू के 25 वर्षीय पुत्र रसिकलाल टुडू के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी राहगीरों को होते ही एक राहगीर ने मामले की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार को दी। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ के समक्ष शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रविवार को काफी रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी। सूचना होते ही मृतक के परिजन रविवार देर रात सदर अस्पताल पहुंचे व मृतक की पहचान रसिकलाल टुडू के रूप में की। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से अपनी बाइक से मोहनपुर गया था। वापस लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन ने मोहनपुर थाना प्रभारी को किसी प्रकार की जानकारी लिखित या मौखिक रूप से नहीं दी थी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :-

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि सड़क किनारे खड़े राजस्थान का ट्रेलर जिसमें गिट्टी लदा था, गाड़ी में चालक नहीं था। युवक ने पीछे से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गाड़ी में धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गयी है। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर चालक व उसके मालिक के बारे में पता लगाया गया तो वह राजस्थान का रहने वाला है। सूचना दे दी गई है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पुलिस जब्त कर थाना ले गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें