बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली नेटवर्किंग कंपनी सक्रिय
बिहार के समस्तीपुर रोसड़ा निवासी रौनक कुमार ने मधुपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है, बेरोजगार युवकों को ठगने का आरोप लगाते हुए। युवकों से 750 रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर 25 हजार रुपए के नाम पर ठगी की...
मधुपुर प्रतिनिधि स्थानीय बावनबीघा मोहल्ला में नेटवर्किंग के माध्यम से सामान बेचने वाली कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों को ठगने का आरोप लगाते हुए बिहार के समस्तीपुर रोसड़ा निवासी रौनक कुमार ने मधुपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है। रौनक कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कहा है कि बेगूसराय निवासी मनीष कुमार समेत एक अन्य परिचित युवक के माध्यम से कहा गया कि मधुपुर में चल रही कंपनी में नौकरी मिल जाएगी। 750 रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा लिया गया। कंपनी में नौकरी के बदले 25 हजार रुपए जल्द जमा करने का दबाव बनाया जाने लगा। बुधवार को ट्रेन से मधुपुर स्टेशन पर उतरते ही दोनों युवक रिसिव करने के लिए पहुंच गए। स्टेशन से पैदल काफी दूर तक ले गए। 750 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर जो लिया गया, उसका पक्का रसीद भी नहीं दिया। सादे रसीद पर लिखकर दे दिया। कंपनी के लोग मधुपुर में इधर-उधर काफी घुमाए। ठगी का एहसास होने पर बिहार जाने का प्रयास करने लगा तो दबाव बनाया जाने लगा। किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर मधुपुर थाना पहुंचा और बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाली कथित कंपनी संचालकों के गिरोह की शिकायत की है। कंपनी के लोग बेरोजगार युवकों को परिचित या रिश्तेदार के माध्यम से झांसा देकर ठगी करते हैं। जानकारी मिली कि यह लोग सैकड़ों युवक-युवतियों को नेटवर्क कंपनी में सामान बेचने की नौकरी देने के नाम पर ठगी की है। पुलिस का कहना है यह काफी गंभीर मामला है। जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।