दिव्यांग श्रद्धालु की बाइक चोरी की प्राथमिकी
बिहार के खगड़िया जिले के दिव्यांग अमरेंद्र कुमार की बाइक श्रावणी मेला के दौरान देवघर में एक होटल से चोरी हो गयी। चोरी का मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी कैमरे में चोर की गतिविधियां कैद हैं।
देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में बाबा वैद्यनाथ मंदिर जल चढ़ाने आए बिहार के खगड़िया जिला के दिव्यांग अमरेंद्र कुमार उर्फ राजा कुमार की बाइक एक होटल से चोरी हो गयी है। थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। होटल कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है। चोरी की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। बताया गया है कि गांव से 3 बाइक से 6 श्रद्धालु सुल्तानगंज गांगा घाट में जल भरकर बाबा मंदिर पहुंचे थे। देर रात जलार्पण के बाद झौंसागढ़ी अवस्थित एक होटल में रुके थे। प्राईवेट पार्किंग में गाड़ी रखने के नाम पर फी ली गयी थी। सुबह जगने पर बाइक के पास गया तो होटल की पार्किंग में गाड़ी नहीं मिली। होटल स्टाफ से पूछने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। मामले की जानकारी होटल मालिक को दी। सूचना मिलते ही मालिक ने वहां पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच की तो उसमें अहले सुबह अज्ञात चोर गाड़ी चोरी कर भागते दिखा। होटल स्टाफ को सभी प्रकार की जानकारी देने के बाद गाड़ी चोरी हो गयी। उसमें उसकी संलिप्ता का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।