ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसाइबर क्राइम करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल पुलिस पहुंची मोहनपुर

साइबर क्राइम करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल पुलिस पहुंची मोहनपुर

देवघर। 1.63 लाख रुपए की अवैध ठगी मामले में बंगाल के रानीगंज साइबर सेल की चार सदस्यी पुलिस टीम रविवार सुबह को मोहनपुर...

साइबर क्राइम करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल पुलिस पहुंची मोहनपुर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 22 Oct 2023 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

देवघर। 1.63 लाख रुपए की अवैध ठगी मामले में बंगाल के रानीगंज साइबर सेल की चार सदस्यी पुलिस टीम रविवार सुबह को मोहनपुर पहुंची। पुलिस टीम के नेतृत्व कर रहे एसआई मनोज त्रिपाठी ने मामले की जानकारी मोहनपुर पुलिस को दी। प्राप्त लोकेशन के आधार पर मोहनपुर पुलिस की सहयोग से बंगाल की पुलिस टीम थाना क्षेत्र के बेहरा कनाली गांव पहुंची। आरोपी बुधन हेंब्रम उम्र लगभग 65 वर्ष के घर में छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही बंगाल पुलिस से वृद्ध हिरासत में लेने के बारे में जानकारी लिया। वहीं वृद्ध व्यक्ति से बंगाल पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार मामला 23 जुलाई 2023 की है। अज्ञात व्यक्ति ने रानीगंज जिला के एक महिला को फोन कर अपने झांसे में लेकर उसके खाते से 1.63 लाख रुपए की अवैध निकासी कर लिया है। पीड़ित महिला ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी। जिसकी जांच टेक्निकल सेल से करने पर अवैध निकासी का रुपया बुधन हेंब्रम के खाते में ट्रांसफर किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन वृद्ध व्यक्ति ना तो एटीएम चलाने जानता है। नहीं किसी रुपया का निकासी स्वयं से करने जानता है। उसके पास रुपया निकासी किया गया खाता अवेलेबल नहीं है। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पुलिस ने एक शपथ पत्र लिखवा कर उसे छोड़ दिया।

किसी ने वृद् के नाम से खाता खुलवाकर इस प्रकार का कारनामा करने का आशंका: मिली जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने मजदूर वृद्ध से किसी काम करा देने की बात कह कर उससे आधार कार्ड ,फोटो,वोटर कार्ड व फोटो लेकर उसके नाम से प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाकर एटीएम लेकर अवैध ट्रांजैक्शन करने की बात सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में बंगाल पुलिस ने जानकारी देते हुवे कहा की बंगाल पुलिस टेक्निकल टीम के सहयोग से उसे एटीएम कक्ष तक पहुंच जाएगी जहां से अज्ञात व्यक्ति ने रुपए का निकासी किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े