चिताभूमि में स्थित है बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को चिताभूमि में स्थित कहा गया है। झारखंड प्रदेश अंतर्गत इस तीर्थ के भौगोलिक परिसर को हाद्रपीठ के नाम से जाना जाता है।...
देवघर राकेश कर्म्हे
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को चिताभूमि में स्थित कहा गया है। झारखंड प्रदेश अंतर्गत इस तीर्थ के भौगोलिक परिसर को हाद्रपीठ के नाम से जाना जाता है। चन्द्रचूड़ पीठ निर्णय में इस प्रकार की उक्ति है। इसमें हृदय पीठ में वैद्यनाथ के अधिष्ठान को स्वीकार किया गया है। बाबा वैद्यनाथ की इस तीर्थ क्षेत्र में भैरव के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त है। जयदुर्गा को इस पीठ की प्रधान देवी के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है। बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के संबंध में ऐतिहासिक व धार्मिक विवाद बहुत कम है। सभी धर्मशास्त्रीय और ऐतिहासिक प्रमाणों के आधार पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के अंतर्गत स्वीकार किया जाता है। शिवमहापुराण में चिताभूमि में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का अधिष्ठान बताया गया है। शिव महापुराण की कोटिरुद्र संहिता में ज्योतिर्लिंगों का यह वर्णन है। इसी में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को चिताभूमि में अवस्थित कहा गया है। झारखंड प्रदेश स्थित इस तीर्थ के भौगोलिक परिसर को हाद्रपीठ के नाम से जाना जाता है। चन्द्रचूड़ पीठ निर्णय में इस प्रकार की उक्ति है। इसमें हृदयपीठ में वैद्यनाथ के अधिष्ठान को स्वीकार किया गया है। वैद्यनाथ की इस तीर्थक्षेत्र में भैरव के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त है। देवी जयदुर्गा को इस पीठ की प्रधान देवी के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है। वैद्यनाथ महात्म्य में पद्मपुराण पाताल खंड के द्वितीय अध्याय में लिखा है कि रावण, भगवान विष्णु के हाथ में ज्योतिर्लिंग देकर कुछ दूर गया, इसी बीच भगवान विष्णु ने हृदयपीठ के मध्य रावणेश्वर लिंग को स्थापित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।