ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरमिसेल्स रूबेला की खात्मा के लिए जागरुकता जरूरी

मिसेल्स रूबेला की खात्मा के लिए जागरुकता जरूरी

मिसेल्स रूबेला को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है। इसके लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गई।...

मिसेल्स रूबेला की खात्मा के लिए जागरुकता जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 25 May 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मिसेल्स रूबेला को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है। इसके लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गई। अभियान की सफलता के लिए एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग महत्वपूर्ण बताया। पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग दें। निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों को मिसेल्स रूबेला का टीकाकरण कराएं। जब तक सभी स्तर से टीकाकरण कार्यक्रम सफल नहीं होगा उन्मूलन संभव नहीं है। स्पष्ट व प्रभावकारी जवाबदेही सौंपने के उद्देश्य से प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों से एक एएनएम, सहिया, सहायिका को जोड़ने हेतु माईक्रो प्लान तैयार करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया।सभी केन्द्रों पर दवा व अन्य सामग्री ससमय पहुंच जाएं। कहा कि देश के 21 राज्यों में यह समाप्त हो चुका है और शीघ्र ही इस राज्य से भी समाप्त किया जा सकेगा। लोगों से इसके प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेवारी डीपीआरओ को सौंपी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें