फोटोशूट प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
देवघर,प्रतिनिधि।विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह

देवघर,प्रतिनिधि। विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच फोटोशूट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी। उनमें से ग्यारह विद्यार्थियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया था। जिन्हें होटल न्यू ग्रैंड के सभागार में मुख्य अतिथि द्वय देवघर के जेल सुपेरिटेंडेंट प्रमोद कुमार, विश्व भारती शांति निकेतन के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र राय व वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, एकेएसडी आवासीय विद्यालय मोहनपुर के निदेशक पालन झा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों में दुमका स्थित किंडर रोज प्ले स्कूल की पीहू प्रिशा, केंद्रीय विद्यालय की अपूर्वा सिंह , देवघर से गुरु ग्लोबल प्री स्कूल की ऋषि झा, प्रियांशी कुमारी, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के अविशु गोयल, विलियम्स टाउन के अर्शित कुमार, डिवाइन पब्लिक स्कूल के आदित्य संतोषी, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता, सुप्रभा शिक्षा स्थली की आरुषि केशरी, जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया देवघर की पूर्व छात्रा आयुषी संतोषी एवं देवघर महाविद्यालय की निशा गुप्ता शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




