ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसंपत्ति विवाद में मारपीट, काउंटर केस

संपत्ति विवाद में मारपीट, काउंटर केस

देवघर। प्रतिनिधि नगर थाना में बुधवार को दो भाइयों द्वारा एक-दूसरे के ऊपर मारपीट की काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराई गई...

संपत्ति विवाद में मारपीट, काउंटर केस
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 02 Oct 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाना में बुधवार को दो भाइयों द्वारा एक-दूसरे के ऊपर मारपीट की काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत पुलिस को दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष के टावर चौक के समीप रहने वाले शंभू कुमार पांडेय ने कहा है कि तीन भाई है। बड़ा भाई रावणेश्वर पांडेय व उपेंद्र पांडेय छोटे भाई है। सबों का भरण-पोषण उपेंद्र पांडेय करते हैं।

29 सितंबर शाम 6:30 बजे के आसपास बड़े भाई रावणेश्वर पांडेय के साथ संपत्ति के हिस्से को लेकर बात कर रहे थे कि अचानक बड़े भाई ने दुकान से लोहे की हथौड़ी निकालकर सर पर वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर मां फीका देवी दौड़ी तो उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर अगल-बगल के लोगों के आते ही वह फरार हो गया और जाते-जाते जान मारने की धमकी भी दी। बहन ज्योति ने अन्य लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई है। वहीं दूसरे पक्ष के रावणेश्वर पांडेय ने आरोप लगाया है कि सौतेली मां फीका देवी व भाई शंभू पांडेय घटना के दिन दुकान पर आए और मारपीट की। दुकान का सामान सड़क पर फेक दिया। हमेशा शराब पीकर मारपीट गाली -गलौज करता है। इस संबंध में पूर्व में नगर थाना पुलिस को भी सूचना दी जा चुकी है। शिकायत के आधार पर नगर पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें