Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरAsansol Railway Division Tightens Security for Independence Day

जसीडीह में स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल मंडल में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस के लिए आसनसोल रेल मंडल ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जसीडीह स्टेशन पर विशेष जांच और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 14 Aug 2024 07:40 PM
share Share

जसीडीह। स्वतंत्रता दिवस को लेकर आसनसोल रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसको लेकर रेल आसनसोल मंडल द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। रेलखंड के स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मंडल द्वारा आपराधिक गतिविधियों को लेकर जसीडीह स्टेशन पर विशेष रूप से आने-जाने वाले यात्री और संदिग्धों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। रात में विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों में चलने वाली पेट्रोलिंग पार्टी को चौकस होकर निगरानी का आदेश दिया गया है। आरपीएफ के हवाले से बताया गया है कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर रेल मंडल ने अलर्ट जारी किया है। जसीडीह रेलवे जंक्शन की निगरानी कड़ी करने का निर्देश किया गया है। ताकि सावन मेला के दरम्यान देश प्रदेश के अन्य राज्यों से आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या की दिक्कत ना हो। जांच के लिए स्टेशन परिसर में पुलिस ने कई टीम की तैनाती की है।‌ स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रेलवे स्टेशन स्पेशल में सही ट्रेनों में आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डॉग स्क्वायड टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे की तलाशी और जांच की। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बैठे थे यात्रियों के बैग की तलाशी ली जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ सतर्क है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस को सादे लिबास में तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र के जसीडीह, देवघर‌, बैद्यनाथधाम स्टेशन पर अतिरिक्त चौकसी‌ के साथ विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि रेल मंडल वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार जसीडीह सहित मेला क्षेत्र के अधीन स्टेशन आरपीएफ जवानों और अधिकारियों को पूरी तरह सतर्कता रहने का निर्देश दिया गया है। सीसीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से संदिग्धों पर पूरी नजर रखी जा रही है। स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें