Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरAnnouncement of running two pairs of Puja special trains between Howrah-Raxaul

हावड़ा-रक्सौल के बीच दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

जसीडीह। पूर्व रेलवे द्वारा लगातार दशहरा दिवाली छठ के लिए विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है। इस कड़ी में हावड़ा-रक्सौल के बीच दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 2 Aug 2024 08:30 PM
हमें फॉलो करें

जसीडीह। पूर्व रेलवे द्वारा लगातार दशहरा दिवाली छठ के लिए विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है। इस कड़ी में हावड़ा-रक्सौल के बीच दो पूजा यानि चार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस संबंध में रेलवे की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। दशहरा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प प्रदान करना है। पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन की टिकट हासिल करने में चुनौतियां आती हैं। रेलवे ने ट्रेन नंबर- 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा और ट्रेन नंबर- 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और स्टॉपेज के अनुसार चलाने का फैसला किया गया है। ट्रेन नंबर- 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 5 अक्टूबर और 30 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से खुलेगी। ट्रेन नंबर- 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 6 अक्टूबर और 1 दिसंबर के बीच प्रत्येक रविवार को रक्सौल से खुलेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल 7 अक्टूबर और 25 नवंबर के बीच सोमवार को हावड़ा से खुलेगी और ट्रेन नंबर- 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल 8 अक्टूबर और 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से खुलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें