ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसभी छोटे-बड़े तालाबों का होगा जीर्णोद्धार : रणधीर

सभी छोटे-बड़े तालाबों का होगा जीर्णोद्धार : रणधीर

सारठ अंचल के कैराबांक पंचायत अंतर्गत अरांय गांव में गुरुवार कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए जाने वाले तालाब जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद किसानों से...

सभी छोटे-बड़े तालाबों का होगा जीर्णोद्धार : रणधीर
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 31 May 2018 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सारठ अंचल के कैराबांक पंचायत अंतर्गत अरांय गांव में गुरुवार कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए जाने वाले तालाब जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद किसानों से उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी छोटी-बड़ी तालाब है का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। तालाबों का जीर्णोद्धार का काम जारी है। एक भी तालाब छूटे नहीं किसान इस योजना से वंचित ना रहे इसके लिए वह लगातार सबसे संपर्क कर इसकी जानकारी ले रहे हैं। किसानों से गांवों की तालाबों की सूची ले रहे हैं। लाभुकों से आवेदन कराया जा रहा है। जो किसान इस योजना से अभी तक लाभ नहीं ले पाए हैं वह सीधे उनसे मिलकर तालाब संबंधित कागजात दें, ताकि आगे की कार्रवाई पूरी करते हुए संबंधित तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा सके। तालाब जीर्णोद्धार से सिर्फ फसलों का पटवन ही नहीं बल्कि मछली, बत्तख पालन कर भी किसान अपनी आय आसानी से दुगुनी कर सकते हैं। मौके पर मुखिया पति सुदेश साह, जयदेव साह, अशोक रवानी, अशोक राउत, सुभाष राउत, पप्पु तिवारी, परेश तिवारी, कदम तिवारी, निर्मल टुडू, सुनील मरांडी, अजीत कुमार, पिनाकी साह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें