अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देवघर महाविद्यालय में जारी तीन दिनों की तालाबंदी शनिवार को स्थगित कर दिया एवं महाविद्यालय में लगाए गए ताला को खोल दिया गया। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक सौरभ पाठक, जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार व कॉलेज अध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा सहित अभाविप के प्रतिनिधि मंडल देवघर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता से मिलकर छात्रों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रयास करने एवं विश्वविद्यालय से बात कर जल्द छात्रों की समस्याओं को समाधान करने पर बात की गई।
अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य को यह कहा कि छात्रों के समस्याओं का समाधान अगर जल्द नहीं होता है तो दोबार महाविद्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु अभाविप अपने सभी कार्यक्रम को स्थगित कर रही है। जिसके तहत देवघर जिले में भी सभी कार्यक्रम व आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अभाविप का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को दुमका में जाकर एसकेएमयू के कुलपति से मिलेगा। इस अवसर पर कॉलेज मंत्री सुमन ठाकुर, अमन भारद्वाज, रिषभ पाण्डेय, मंचल राय, लालमोहन कुमार, राहुल झा, अमन मिश्रा, ज्ञान सागर, प्रेम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।