ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह-आसनसोल रेल रुट पर 35 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक

जसीडीह-आसनसोल रेल रुट पर 35 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक

- रेलवे डिपार्टमेंट वर्क व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की घोषणा - रेलवे डिपार्टमेंट वर्क व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक...

जसीडीह-आसनसोल रेल रुट पर 35 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 28 May 2023 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

पूर्व मध्य रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत आसनसोल-जसीडीह रेल रूट पर रेलवे डिपार्टमेंट वर्क व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 35 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लेने का ऐलान किया गया है। इस कारण विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। आसनसोल रेल मंडल के हवाले से बताया गया है कि सीतारामपुर और चितरंजन स्टेशन के बीच 35 दिनों का पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार आगामी 28, 30 मई, 2, 4, 6, 9 व 11 जून 7 दिनों तक चितरंजन और सीतारामपुर स्टेशन के बीच पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। 28 मई से 7 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को छोड़कर मदनकट्टा और काशीटांड़ के बीच पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।‌ इस दौरान 03676 झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल 160 मिनट और 03582 बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन 150 मिनट समेत अन्य ट्रेनें री-शेड्यूल किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें