Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरMan in Deoghar Files Complaint Against Five for Looting Household Items Worth 2 Lakh

रंगदारी नहीं देने पर घर का समान लूटा,शिकायत

देवघर, प्रतिनिधि।कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव निवासी 32 वर्षीय चमन कुमार सिंह पिता- अंजनी प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर पांच के खिलाफ घर का

रंगदारी नहीं देने पर घर का समान लूटा,शिकायत
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 Aug 2024 07:47 PM
हमें फॉलो करें

देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव निवासी 32 वर्षीय चमन कुमार सिंह पिता- अंजनी प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर पांच के खिलाफ घर का समान लूटने का मामला दर्ज करने की मांग किया है। दिया गया आवेदन में जिक्र है कि शिकायत कर्ता कुंडा थाना के योगी डीह गांव में जमीन खरीद कर रहता है। उसी गांवद के पांच लोगों ने उक्त जमीन पर रहने के लिए 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग किया । नहीं देने पर उक्त जमीन को खाली करने की धमकी दिया । मामले की जानकारी अपने परिवार वाले को देने के लिए शुक्रवार को अपना पैतृक आवास थाना के साप्तर गया था । घर से वापस शनिवार शाम को आया तो पांच आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर घर में रखे एलईडी टीवी , सिलिंग पंखा, इनवर्टर, बैट्ररी, होम थिएटर, कपड़ा, बर्तन, गैस सिलेंडर एवं चूल्हा लूट लिया । उन्होने बताया कि लूटा हुआ समानों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। यह भी बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उन्होने आवेदन को एसपी व एसडीपीओ को देने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए घर पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें