मानकर और पानागढ़ स्टेशन पर 3 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल मंडल से गुजरने वाली तीन मेल जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मानकर स्टेशन पर दिया गया...
जसीडीह प्रतिनिधि
आसनसोल मंडल से गुजरने वाली तीन मेल जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मानकर स्टेशन पर दिया गया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया है कि भारतीय रेलवे ने 3 ट्रेनों को ठहराव को मंजूरी दी है। जिसमें 22321/22322 हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस मानकर स्टेशन पर, 12383/12384 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस और 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस पानागढ़ स्टेशन पर रुकेगी। तीनों ट्रेनों के उद्घाटन स्टॉपेज को सांसद सुरिंदरजीत सिंह अहलूवालिया, विधायक गलसी की उपस्थिति में 18 मई को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बताया जाता है कि मानकर और पानागढ़ में उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव से व्यापारियों, किसानों, कारीगरों और आम लोगों को काफी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।