21st Livestock Census Begins Online Counting of Domestic and Stray Animals देवघर : 21वीं पशुगणना शुरू, 31 मार्च तक चलेगा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News21st Livestock Census Begins Online Counting of Domestic and Stray Animals

देवघर : 21वीं पशुगणना शुरू, 31 मार्च तक चलेगा

सारवां में 21वीं पशुगणना की शुरूआत हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी। यह पूरी तरह ऑनलाइन होगी और पालतू एवं आवारा पशुओं की गणना की जाएगी। हर प्रखंड में तीन हजार परिवार पर एक प्रगणक होगा। गणना के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
देवघर : 21वीं पशुगणना शुरू, 31 मार्च तक चलेगा

सारवां प्रतिनिधि 21वीं पशुगणना की शुरूआत हो चुकी है। पशुगणना का कार्य आगामी 31 मार्च तक चलेगा। इसी अंतराल में पशुधन गणना का कार्य संपन्न करना है। प्रखंड के पशु चिकित्सक सह पशुगणना जिला नोडल पदाधिकारी उपेन डांग ने जानकारी दी कि पशुगणना पूरी तरह ऑनलाइन होगा। भारत सरकार द्वारा लांच किए गए संबंधित ऐप्प के माध्यम से गणना की जाएगी। इसमें पालतू पशु व आवारा पशुओं की गणना की जाएगी। आवारा कुत्ता को इसमें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हर प्रखंड में तीन हजार परिवार पर एक प्रगणक रखने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में जिले में कुल 108 प्रगणक होंगे। प्रगणक घर-घर जाकर गणना का काम पूरा करेंगे। बताया कि गणना के दौरान लोगों को जवाबदेही होगी कि वह प्रगणक को पशुओं का सही डाटा उपलब्ध कराएं। पशुगणना में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए प्रखंड के सभी पशु चिकित्सकों को गणना कार्य में बतौर पर्यवेक्षक शामिल किया गया है। बताया कि गणना का डाटा तीन फेज में जमा होगा। प्रगणक डॉक्टरके माध्यम से जिला नोडल पदाधिकारी को डाटा उपलब्ध कराएंगे। उसे राज्य नोडल पदाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के पास पहुंचाया जाएगा। जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रगणक का मानदेय प्रति परिवार साढ़े 9 रुपए होगा। उन्होंने बताया कि गणना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय पर गणना पूर्ण कराने की जिम्मेदारी प्रगणक के साथ पर्यवेक्षक की भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।