पुत्र के गुम होने के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी 18 वर्षीय युवक शिवलाल तुरी के गुम होने की शिकायत युवक के पिता ने पुलिस से की है। इस संबंध में युवक
मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी 18 वर्षीय युवक शिवलाल तुरी के गुम होने की शिकायत युवक के पिता ने पुलिस से की है। इस संबंध में युवक के पिता रीतलाल तुरी और माता तारा देवी ने बताया कि उसका पुत्र देवघर में कार्य करता था। जहां 12 अगस्त की दोपहर अपने पुत्र से मोबाइल पर अंतिम बार बात हुई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। काफी खोजबीन के बाद पुत्र का कोई पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों को युवक के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका सता रही है। जिसके चलते शिवलाल के गुम होने के बाद से माता-पिता और परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से शिवलाल की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।