15-Year-Old Dies After Consuming Poisonous Substance in Jharkhand किशोर ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News15-Year-Old Dies After Consuming Poisonous Substance in Jharkhand

किशोर ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

देवघर के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सहारा गांव में 15 वर्षीय किशोर सपन कुमार ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया। हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। किशोर ने बताया कि उसने फूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 30 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
किशोर ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

देवघर, प्रतिनिधि सीमावर्ती दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सहारा गांव में 15 वर्षीय किशोर सपन कुमार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जानकारी पर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन कुछ ही देर बाद किशोर की मौत हो गई। मृतक के दादा ने बताया कि पोता खेत की ओर गया था, उसके बाद वहां एक पेड़ के नीचे वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने फूल कोहढ़ी नामक जहरीला पदार्थ खा लिया था, उसके बाद उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर ने ओपी प्रभारी को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।