ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघर15 महीने गलत तरीके से मुखिया ने किया राशन उठाव

15 महीने गलत तरीके से मुखिया ने किया राशन उठाव

गत दिनों में जांच के दौरान यह मामला सामने आया था कि मारगोमुण्डा प्रखण्ड के लहरजोरी पंचायत के मुखिया तैयब अली द्वारा झारखण्ड लक्षित जन-वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के अपवर्जन मानक के अंतर्गत...

15 महीने गलत तरीके से मुखिया ने किया राशन उठाव
हिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 06 Nov 2018 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गत दिनों में जांच के दौरान यह मामला सामने आया था कि मारगोमुण्डा प्रखण्ड के लहरजोरी पंचायत के मुखिया तैयब अली द्वारा झारखण्ड लक्षित जन-वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के अपवर्जन मानक के अंतर्गत आयोग्य होते हुए भी लाल कार्ड प्राप्त किया गया व अनाज खद्यान्न का उठाव किया जा रहा था। मुखिया तैयब अली द्वारा पूर्व विक्ता प्राप्त गृहस्थ परिवार के तहत कार्ड संख्या-202004664507 द्वारा प्रतिमाह 30 किलो अनाज का उठाव किया जा रहा था व इलेक्ट्रॉनिक राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत उपरोक्त वर्णित कार्ड ऑन लाईन ट्रांजक्शन के तहत कुल 15 माह खाद्यान्न का उठाव किया गया है। डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार खाद्य आपूर्ति कार्यक्रम द्वारा लहरजोरी पंचायत के मुखिया तैयब अली के विरूद्घ कार्रवाई करतेे हुए तैयब अली द्वारा उठाव किए गए अनाज की राशि की वसूली के रूप में कुल राशि 18 हजार रुपए की वसूली की जा रही है व कड़े शब्दों मेें कहा गया है कि कोई भी अयोग्य लाभुक इस प्रकार का कार्य न करें क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसे अयोग्य लाभुकों के विरुद्घ सख्त से कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें