damad from Bengal beaten to death in Jharkhand four arrested including second wife झारखंड में बंगाल से आए दामाद की पीट-पीटकर हत्या, दूसरी पत्नी समेत चार गिरफ्तार, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़damad from Bengal beaten to death in Jharkhand four arrested including second wife

झारखंड में बंगाल से आए दामाद की पीट-पीटकर हत्या, दूसरी पत्नी समेत चार गिरफ्तार

  • प्राथमिकी में घटना 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की बताई गई है। संजू का आरोप है कि उसके पिता की हत्या उसकी सौतेली मां अंजना सहिस व उसकी बड़ी बहन चंदना सहिस, उसके पिता कालू सहिस व भाई आनंद सहिस ने मिलकर की है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, पूर्वी सिंहभूम, हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में बंगाल से आए दामाद की पीट-पीटकर हत्या, दूसरी पत्नी समेत चार गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बलरामपुर के केरूआ गांव से झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के सुंदरपुर स्थित ससुराल आए सुभाष सहिस (40) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है। पटमदा थाने में सुभाष के 19 वर्षीय बेटे संजू सहिस (पहली पत्नी से पुत्र) के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी पत्नी समेत चार गिरफ्तार

प्राथमिकी में घटना 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की बताई गई है। संजू का आरोप है कि उसके पिता की हत्या उसकी सौतेली मां अंजना सहिस व उसकी बड़ी बहन चंदना सहिस, उसके पिता कालू सहिस व भाई आनंद सहिस ने मिलकर की है। हत्या के बाद शव को 27 दिसंबर को केरूआ पहुंचा दिया। उन्हें जानकारी दी गई कि पिता ने गांव में स्थित एक कटहल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शक होने पर संजू के चचेरे भाई अर्जुन सहिस ने इसकी सूचना बलरामपुर थाना को दी। बलरामपुर पुलिस ने पटमदा थाना को जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के आरोपी कालू सहिस, आनंद सहिस, अंजना सहिस व चंदना सहिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी ने लगाया बड़ी बहन से छेड़खानी का आरोप

पटमदा के डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि युवक अपने रिश्तेदार की शादी में आया था। उसकी हत्या करने का आरोप है। आरोपी सुभाष की पत्नी अंजना ने बताया कि घटना के पूर्व उसका पति नशे में घर आया था। इसके बाद एक कमरे में बैठकर मोबाइल चला रही उसकी बड़ी बहन चंदना (दिव्यांग व अविवाहित) से छेड़खानी करने लगा। गुस्से में आकर चंदना ने घर के बाहर रखी सब्जी काटने वाली बैठी से सुभाष के सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गया, फिर उसके पिता कालू सहिस ने गांव के किसी कंपाउंडर से दर्द की दवा लाकर खिला दी। देर रात वह घर से कब निकला, किसी को पता नहीं चला और सुबह उसका शव कटहल के पेड़ पर लटकता हुआ मिला।

हादसे की सूचना ग्राम प्रधान को भी नहीं दी

घरवालों ने हादसे की सूचना न तो ग्राम प्रधान या मुखिया को दी और न ही पुलिस को दी, इसलिए यह जांच का विषय है कि घटना कैसे हुई। इस संबंध में आनंद सहिस ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह डिमना में था। सुबह उसे सूचना मिली तो वह घर लौटा। मृतक की पहली पत्नी (दिवंगत) से दो बेटे हैं, जबकि दूसरी पत्नी अंजना से एक बेटा व एक बेटी हैं।