Hindi Newsझारखंड न्यूज़dacoity in giridih looted 5 lakh with arms

गिरिडीह में डकैती! घर में घुसकर बदमाशों ने लूट लिए 5 लाख रुपए

झारखंड के गिरिडीह में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर 5 लाख रुपए लूट लिए। बदमाश हथियारों के साथ घर में घुसे थे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गिरिडीहFri, 10 Oct 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
गिरिडीह में डकैती! घर में घुसकर बदमाशों ने लूट लिए 5 लाख रुपए

झारखंड में गिरिडीह जिले के चिताखरा गांव में खौफनाक घटना सामने आई है। गुरुवार को करीब छह नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर कथित तौर पर पांच लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान लूट लिया। यह घटना तड़के उस समय घटी जब हथियारबंद बदमाश पिछले दरवाजे से संजय वर्मा के घर में दाखिल हुए।

इस घटना की जानकारी देते हुए बगोदर-सरिया के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धनंजय राम के अनुसार, वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह और परिवार के सदस्य सो रहे थे कि तभी बदमाश अचानक घुस आए और हथियारों का डर दिखाकर धमकाया। उन्होंने कहा, ‘‘बदमाश 2.5 लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आभूषण लूट ले गए।’’

एसडीपीओ ने बताया कि घर से निकलते समय उन्होंने घर के लोगों को शोर न मचाने की धमकी दी और घर को बाहर से बंद कर दिया। राम ने कहा कि हमने आसपास के इलाके में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्र की है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।