cyber crime by making fake voice of IPS officer calls close ones and demands money IPS अफसर की नकली आवाज निकाल कर ठगी, करीबी के पास फोन कर पैसों की डिमांड, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़cyber crime by making fake voice of IPS officer calls close ones and demands money

IPS अफसर की नकली आवाज निकाल कर ठगी, करीबी के पास फोन कर पैसों की डिमांड

  • डीजी ने आधिकारिक ग्रुप में लिखा कि उनके एक परिचित को अज्ञात नंबर से फोन किया गया था। फोन करने वाले ने बताया कि उनका (डीजी) इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनकी हू-ब-हू आवाज निकाली, जिससे उनके परिचित चकमा खा गए।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 07:33 AM
share Share
Follow Us on
IPS अफसर की नकली आवाज निकाल कर ठगी, करीबी के पास फोन कर पैसों की डिमांड

सावधान! साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीके और तकनीक से ठगी कर रहे हैं। ताजा मामला झारखंड से जुड़ा है। यहां के एक डीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी की नकली आवाज निकाल कर साइबर ठगों ने उनके करीबी से दो लाख रुपये ठग लिए। जब उक्त अधिकारी ने पुलिस के आधिकारिक ग्रुप में इसकी जानकारी दी तब इसका खुलासा हुआ। आशंका है कि साइबर अपराधियों ने नकली आवाज निकालने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया।

करीबी के पास फोन कर पैसों की डिमांड

डीजी ने आधिकारिक ग्रुप में लिखा कि उनके एक परिचित को अज्ञात नंबर से फोन किया गया था। फोन करने वाले ने बताया कि उनका (डीजी) इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनकी हू-ब-हू आवाज निकाली, जिससे उनके परिचित चकमा खा गए। कोई शक न होने पर उनके परिचित ने दो लाख रुपये फोन करने वाले के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में परिचित ने हालचाल के लिए संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने कोई फोन ही नहीं किया था। इस पर उनके परिचित ने पूरा घटनाक्रम बताया और ठगी का शिकार होने की जानकारी दी। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

एआई के जरिये होने वाली जालसाजी से ऐसे बचें

साइबर ठगी करने के लिए जालसाज अब एआई का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। नोएडा की डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने इससे बचने के लिए कुछ तरीके बताए।

● मशीन के जरिये बनाई गई आवाज में आपको गौर करने पर अंतर पता चल जाएगा

● किसी अनजान नंबर से कॉल आई है और उसमें पहचान वाले व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है या उसका वीडियो दिख रहा है तो उसकी बातों में आने के बजाय क्रॉस वैरीफाई करें

● जिनकी आवाज फोन पर सुनाई दे रही है, उनके असली नंबर पर संपर्क करें

● पैसे मांगने के लिए आए किसी कॉल पर तुरंत भरोसा न करें

● लोगों की आवाज सिस्टम के द्वारा कॉपी की जाती है। ऑडियो फ्रॉड से बचने के लिए ऑडियो को ध्यान से सुनें।

● एआई जनरेटेड फोटो और वीडियो ध्यान से देखने पर आपको अंतर नजर आ जाएगा।

● साइबर ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें। cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।