झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जल्द उम्मीदवार तय करेगी कांग्रेस, केसी वेणुगोपाल ने दिया क्या निर्देश
- बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन प्रभारी को राज्य की राजनैतिक परिस्थिति से अवगत कराया। कहा कि सात जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्य सरकार के मंत्री और विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पाण्डेय सिंह ने एआईसीसी मुख्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की। बैठक में कहा गया कि स्क्रिीनिंग कमेटी जल्द प्रत्याशी चयन करेगी। कहा गया कि जल्द पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन प्रभारी को राज्य की राजनैतिक परिस्थिति से अवगत कराया। कहा कि सात जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया गया। यह आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन प्रभारी को कार्यक्रमों की रिपोर्ट सौंपी।
केसी वेणुगोपाल ने दिया निर्देश
बैठक में केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि अभी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कांग्रेस की नीति-सिद्धांत का प्रचार-प्रसार प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक करना है। अग्रणी मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्षों को गठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिया जाए।
वफादार और कर्मठ नेता को ही टिकट देगी कांग्रेस
कांग्रेस सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। वफादार-कर्मठ नेता को टिकट देगी। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन ले रही है। एक-एक विधानसभा से 50-60 तो कहीं से 100 आवेदन तक आए हैं।
इसकी जानकारी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरीश चोड़नकर ने शनिवार को दी। वे कांग्रेस भवन में जिला, प्रकोष्ठ, बोर्ड-निगम के अध्यक्षों और संभावित प्रत्याशियों से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
गिरीश चोड़नकर ने कहा कि चुनाव में सबसे पहले देखना है कि प्रत्याशी जीतने वाला होना चाहिए। पहले चरण में मुख्यालय में नेताओं से मुलाकात के बाद आनेवाले दिनों में जिलावार या प्रमंडलवार कमेटी दौरा करेगी। इसमें दो-तीन जिलों के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूनम पासवान, प्रकाश जोशी, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, जयशंकर पाठक समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।