Hindi Newsझारखंड न्यूज़chhattisgarhi community surrounded saryu roy scuffle situation why were people angry

छत्तीसगढ़ी समाज ने सरयू राय को घेरा, धक्का-मुक्की की नौबत; किस बात को लेकर नाराजगी

जमशेदपुर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब छत्तीसगढ़ी साहू समाज के लोगों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को घेर लिया। विधायक से धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालांकि सरयू भीड़ के बीच से किसी तरह जबरन निकले।

छत्तीसगढ़ी समाज ने सरयू राय को घेरा, धक्का-मुक्की की नौबत; किस बात को लेकर नाराजगी
Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांची/जमशेदपुरSat, 17 Aug 2024 03:32 AM
हमें फॉलो करें

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के कार्यालय के बाहर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब छत्तीसगढ़ी साहू समाज के लोगों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को घेर लिया। विधायक से धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालांकि सरयू भीड़ के बीच से किसी तरह जबरन निकले और गाड़ी में बैठकर चले गए। स्थिति यह रही कि विधायक की अपनी गाड़ी अक्षेस कार्यालय के अंदर ही रह गई और वे बाहर समर्थक की गाड़ी से निकले।

सरयू दोपहर में अपने विधानसभा क्षेत्र की करीब 20 करोड़ से अधिक की दर्जनों योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पहुंचे थे। शिलान्यास के बाद उपनगर आयुक्त के कार्यालय में विधायक ने बैठक की। इसके बाद जैसे ही वे निकलने लगे तो बाहर करीब 100 महिला-पुरुषों के समूह ने उन्हें रोककर अपनी बात कहने की कोशिश की। सरयू के खिलाफ नारे लगाने लगे। स्थिति भांपकर सरयू ने भीड़ में शामिल महिलाओं से कहा कि आप यहां जेएनएसी अधिकारियों से मिलने आए हैं, उनके सामने अपनी बात रखिए। मुझसे बात करनी है तो मेरे कार्यालय या निवास पर आइए। भीड़ में लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। सरयू को रोककर लोग हंगामा करने लगे।

रघुवर के कार्यकाल में बने भवन पर विवाद

इस हंगामे की पृष्ठभूमि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही तैयार हो चुकी थी। स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए छत्तीसगढ़ी समाज के लोग एग्रिको पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि भवन पर ताला लगा है और सामुदायिक भवन पर बह्मषि समाज का बोर्ड लगा है। समाज के लोग इससे आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि रघुवर दास ने मुख्यमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ी साहू समाज की मांग पर सामुदायिक भवन बनवाया था। लेकिन, 2019 के विधानसभा चुनाव में रघुवर की हार हुई तो इस इसका हैंडओवर अटक गया। जमशेदपुर अक्षेस ने ताला लगवा दिया। इसके विरोध के लिए शुक्रवार को समाज के लोग अक्षेस कार्यालय पहुंचे तो यहां सरयू से उनका सामना हो गया।

सरयू राय पर समाज ने लगाए आरोप

समाज के लोगों ने बताया कि ब्रह्मर्षि समाज को विधायक सरयू राय के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने भवन की चाबी दी है। इतना ही नहीं, इस भवन को आवंटित भी कर दिया गया है।

हंगामा करने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार

सरयू राय ने कहा कि भीड़ में मेरे विधानसभा क्षेत्र के काफी कम लोग थे। अधिकतर लोग जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र तथा गोविन्दपुर, बागबेड़ा एवं अन्य क्षेत्रों के थे। मेरे विधानसभा क्षेत्र के कतिपय ऐसे महिला, पुरुष भीड़ में दिखे जो जमशेदपुर महानगर भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष के परिवार एवं रिश्तेदारों के घर के थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें