हंटरगंज के सलैया गांव में शॉट सर्किट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अर्जुन प्रजापति का पुत्र मिंटू प्रजापति है। मिंटू प्रजापति अपने घर में बिजली मरम्मत का कार्य कर रहा था। इसी दौरान घर में करंट प्रवाहित हो गया और वह उसके चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन चिकित्सकों के पास ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिंटू प्रजापति अपने घर के मेन लाइन डिस्कनेक्ट करके घर में बिजली मरम्मत का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और जिस जगह पर मरम्मत का कार्य कर रहा था उसमें करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से वह छटपटाने लगा।
जिसे देखने के बाद घर के अन्य लोग बिजली प्रवाहित तार को हटाया। लेकिन उससे पहले करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो चुका था। बाद में उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, सांसद प्रतिनिधि निर्भय शर्मा सहित अन्य कई लोग शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।