प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजनप्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजनप्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आय

चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त चतरा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह 2024 प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, शिकायत निवारण, सार्वजनिक कार्य एवं अन्य क्षेत्र में सुशासन पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। इस दौरान सुशासन से संबंधित प्रमुख मुद्दों सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति, ग्रामीण स्तर पर सेवा प्रदायगी में सुधार, सरकार द्वारा संचालित योजनओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही विरहोर टोला में पानी, सड़क समेत अन्य सुविधाओं को चिन्हित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही गयी। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में अपने कार्यों का निर्वहन समय पर एवं शीघ्र करें, जानकारी हेतु या किसी प्रकार का शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में उसका निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि अगर कोई शिकायतकर्ता या आमलोग आपसे मिलते है तो उसे अच्छी तरह से जानकारी दें। आगे उन्होने बताया कि सुशासन सप्ताह 2024 प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक प्रखण्डवार कैंप लगाकर शिकायतों एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस क्रम में 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 तक जिले के सभी प्रखण्डों में लगाए गए अब तक कुल 76 कैंपों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कुल 8256 शिकायतों में से 5993 शिकायतों का निष्पादन किया गया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, ई डीएम चतरा, डीपीओ यूआईडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।