कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा बंध्याकरण
कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा बंध्याकरण कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा बंध्याकरण कान्हाचट्टी प्राथमिक स

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हाचट्टी में जय देवा हेल्थ फाऊंडेशन गया के तत्वावधान में महिलाओं का बंध्याकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में फाउंडेशन के इंचार्ज सुधांशु कुमार ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन सिविल सर्जन के आदेश से किया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हाचट्टी में बंध्याकरण आपरेशन कैंप लगाया जाएगा। आज सोमवार को पहला दिन तेरह महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। बंध्याकरण करवाने वाले महिलाओं की रहने की व्यवस्था एवं दवा की व्यवस्था संस्था के माध्यम से की जा रही है। इस कार्य में संस्था के अलावा भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी एवं सहिया सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।