ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराशिवालयों में जलाभिषेक कर मांगी सुख, समृद्धि की दुआ

शिवालयों में जलाभिषेक कर मांगी सुख, समृद्धि की दुआ

बोल बम और हरहर महादेव के स्‍वर से गुंजयमान रहे शिवालय सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान टीम। सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा-भक्ति पूर्वक...

शिवालयों में जलाभिषेक कर मांगी सुख, समृद्धि की दुआ
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 01 Aug 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान टीम।
सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा-भक्ति पूर्वक भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। शिवालयों में प्रात:काल से हीं भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। लोगों ने भगवान शिव को बेलपत्र, पुष्प, अक्षत, नवैध आदि अर्पित कर और दूध तथा जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। कई भक्तों ने भगवान शिव को भांग एवं धतुरा का भी भोग लगाया। चौथी सोमवारी के अवसर पर शिवालयों में बोलबम और हर हर महादेव के स्वर गूंजायमान रहें। शहर के प्राचीन शिवालय सरना मंदिर, केलाघाघ स्थित शिव मंदिर, श्री सर्वेश्वरी समूह, महावीर मंदिर, गुलजार गली, सामटोली, गोतरा कुम्‍हारटोली, ठाकुरटोली, जलपथ प्रमंडल स्थित शिवालयों में काफी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया। इधर करंगागुड़ी, केतुंगाधाम और श्रीरामरेखा धाम स्थित शिवालयों में भी भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी और बोलबम के नारों से वातावरण गूंजता रहा। बानो के केतुगांधाम में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुबह पांच बजे से ही मंदिर में कांवरियों की भीड़ लगी रही। केतुगांधाम न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर में व्यवस्था की गई। ठेठईटांगर और टुकूपानी शिव मंदिर में हजारो शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। कोलेबिरा के विभिन्न शिवालयो में भक्तों की भीड़ ने भगवान शिव को जलापर्ण किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें