ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराडायवर्सन में ट्रक फंसा, 14 घंटे आवागमन बाधित

डायवर्सन में ट्रक फंसा, 14 घंटे आवागमन बाधित

हंटरगंज-चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित भोंदल गांव के पास डायवर्सन में एक ट्रक गड्ढे में फंस जाने के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप के उपर पलट गया। जिसमें पिकअप का ड्राईवर बाल बाल बचा। जिसके कारण रात्रि 8...

डायवर्सन में ट्रक फंसा, 14 घंटे आवागमन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 23 Aug 2019 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

हंटरगंज-चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित भोंदल गांव के पास डायवर्सन में एक ट्रक गड्ढे में फंस जाने के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप के उपर पलट गया। जिसमें पिकअप का ड्राईवर बाल बाल बचा। जिसके कारण रात्रि 8 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक जाम लगा रहा। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाईड्रा से हटाने के बाद जाम हटा। इस दौरान लगभग 14 घंटा जाम लगा रहा। जाम में सैंकड़ो छोटी बड़ी वाहन फंसा रहा। सवारियों को चतरा से गया जाने में काफी मशक्कत उठाना पड़ा। वहीं सकूल के बच्चों को स्कूली गाड़ी को छोड़कर पैदल स्कूल जाना पड़ा। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। पुलिया का निर्माण गुप्ता कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। 6 माह पूर्व पुराने पुल को जोड़ा गया था और अभी तक नये पुल का काम शुरू भी नहीं किया गया। बरसात में डायवर्सन की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा डायवर्सन में मिट्टी भर दिया गया है। जिससे भारी गाड़ी कीचड़ में फंस जा रही है और दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। डायवर्सन दुर्घटना जोन बना हुआ है। जाम के दौरान दोनो ओर से सैंकड़ो वाहनों का लंबा कतार लग जा रहा है। निर्माण कार्य ठप होने के कारण पिछले कई माह से डायवर्सन ही मुख्य मार्ग बना हुआ है। यहां आये दिन दुर्घटना घटती रहती है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें