कामता में दो बाईक की टक्कर में एक की मौत, पसरा मातम
कामता में दो बाईक की टक्कर में एक की मौत, पसरा मातमकामता में दो बाईक की टक्कर में एक की मौत, पसरा मातमकामता में दो बाईक की टक्कर में एक की मौत, पसरा म
टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के कामता बाईपास रोड में देर रात दो बाईकों के बीच हुए टक्कर में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कामता गांव निवासी स्वर्गीय सकुर मियां के 25 वर्षीय पुत्र तनवीर उर्फ लल्लु आलम के रूप में की गई। दूसरा युवक नियमत अंसारी नियमत अंसारी बुरी तरह से घायल हो गया। बताया कि तनवीर अपनी मां को साथ लेकर अजमेर शरीफ जाने वाला था जिसको लेकर वह अपनी बहन को लाने के लिए केरेडारी के पांडू जा रहा था। वहीं कामता गांव निवासी दूसरा युवक एनटीपीसी से मजदूरी कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हुई। जिसमें तनवीर उर्फ लल्लू की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना में युवक की मौत से जहां गांव में मातम पसरा हुआ है तो वहीं दूसरे घायल युवक के परिजन और ग्रामीण इलाज की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।